Vestige Ganoderma Capsules Review, Benefits & Price In Hindi

वेस्टीज गैनोडर्मा के फायदे (Vestige Ganoderma Capsules Benefits In Hindi)

Vestige Product ब्लॉग से सभी पाठकों का स्वागत है। आज हम वेस्टीज कंपनी के एक और बेहतरीन उत्पाद के बारे में विस्तार से जानेंगे। जिसका नाम Vestige Ganoderma है। वेस्टीज का यह उत्पाद बहुत ही उपयोगी है, यह हमारे शरीर से सभी प्रकार के विषैले तत्वों को बाहर निकालने में हमारी सहायता करता है। 
Vestige Ganoderma Capsules Benefits In Hindi
Vestige Ganoderma Capsules Benefits In Hindi

वेस्टीज गैनोडर्मा एक प्राकृतिक और बहुत ही गुणकारी प्रोडक्ट है। 

" गैनोडर्मा को जड़ी बूटियों का राजा भी कहा जाता है। "

वेस्टीज गैनोडर्मा क्या है (What Is Vestige Ganoderma)?


वेस्टीज कंपनी का गैनोडर्मा पूर्णतयः एक प्राकृतिक वनस्पति है। यह एक प्रकार के लाल मशरूम से बनता है। यह वनस्पति मुख्य रूप से चीन, जापान तथा अफ्रीका के जंगलों अथवा पहाड़ों में पाया जाता है। इसे अच्छी तरह से सुखाया जाता है। सुखाने के बाद इसका पाउडर बनाया जाता है। 

इसके बाद पाउडर को कैप्सूल में भरकर Vestige Ganoderma Capsules के रूप में हम तक पहुँचाया जाता है। इस औषधि का प्रयोग पुराने समय से किया जा रहा है। इसके नियमित प्रयोग से अनेकों बीमारियों में लाभ मिलता है। 

इसका प्रयोग अधिकतर चीन और जापान के लोग करते हैं। इसे वे लोग अपने खानें में करते हैं। इसे वे लोग अपने खानें में नियमित उपयोग करते हैं। 

इन्हीं कुछ कारणों से चीन और जापान के लोगों की आयु काफी लम्बी होती है। चीनी और जापानी लोग इसका प्रयोग बचपन से ही करने लगते हैं। 

Vestige Ganoderma Capsules Price In Hindi 


वेस्टीज गैनोडर्मा की DP Price: 785 रुपए तथा इसकी PV: 26.17 है। 

वेस्टीज गैनोडर्मा के फायदे (Vestige Ganoderma Capsules Benefits In Hindi):


जैसा कि हम लोग जानते हैं कि गैनोडर्मा को सभी जड़ी-बूटियों का राजा कहा जाता है। इसके बहुत ही लाजबाब फायदे हैं। इसके फायदों के बारे में बताने से पहले मैं आपको इससे जुड़ी एक घटना बताना चाहूँगा। 

सन 1945 में जब अमेरिका नें जापान के हिरेशिमा तथा नागासाकी पर परमाणु हमला किया था। उस समय जापान को बहुत ही ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था। हमले के पश्चात जब वैज्ञानिकों नें जाकर परीक्षण किया तो पाया कि cockroach को इस हमले से कोई भी नुकसान नहीं हुआ था। 

जब इसका अच्छे से शोध किया तो पाया कि वे सभी कॉकरोच इसी गैनोडर्मा का सेवन करते थे। जोकि वहाँ पर अभी भी मौजूद था। फिर वैज्ञानिकों नें इस पर शोध करना शुरू कर दिया और पाया कि यह एक अत्यंत ही उपयोगी जड़ी-बूटी है। आज भी इस गैनोडर्मा पर रिसर्च चल रही है। 

मैंने गैनोडर्मा से संबंधित एक तथा पढ़ा है कि यदि किसी भी व्यक्ति की बीमारी पकड़ में न आ रही हो तो उसको वेस्टीज गैनोडर्मा का सेवन करवाना चाहिए क्योंकि यह आपके शरीर में बीमारियों को ढूढ़कर खुद ही नष्ट कर देता है। 

हमें स्वस्थ रहने के लिए 46 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। जबकि यदि आप वेस्टीज गैनोडर्मा कैप्सूल का प्रयोग करते हैं तो आपको इसमें 280 से भी ज्यादा पोषक तत्वों की पहचान अभी तक भी नहीं की गयी है। 

इससे हमें पता चलता है कि गैनोडर्मा को क्यों जड़ी-बूटियों का राजा कहा जाता है। 

Benefits Of Vestige Ganoderma In Hindi (वेस्टीज गैनोडर्मा के फायदे) 


आईये जानते हैं Vestige Ganoderma Capsules के फायदों के बारे में :---

1. यदि आप वेस्टीज गैनोडर्मा का नियमित सेवन करते हैं तो यह कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने की सबसे अधिक क्षमता रखता है। 

2. यदि आप इसका नियमित सेवन करते हैं तो आपको त्वचा से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होती है। 

3. यदि आप तनाव तथा डिप्रेशन से परेशान हैं तो इसे दूर करने में Vestige Ganoderma Capsules से बेहतर कोई भी अन्य औषधि नहीं है। इसके साथ आप Vestige Noni Capsules का प्रयोग भी कर सकते हैं। 

4. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में वेस्टीज स्पिरुलिना से भी बेहतर प्रोडक्ट है। 

5. यह एक बहुत अच्छा एंटी-ऑक्सीडेंट है। जो आपके शरीर से सभी प्रकार के विषैले तत्वों को बाहर निकाल देता है। 

6. Vestige Ganoderma Capsules आपके शरीर में जाकर Anti-Virus का भी काम करता है। 

7. इसके नियमित प्रयोग से आपके शरीर की सभी खराब कोशिकायें नष्ट हो जाती हैं तथा नई और स्वस्थ कोशिकाओं का निर्माण हो जाता है। 

8. वेस्टीज गैनोडर्मा में पोषक तत्वों की भरमार है। इसमें लगभग 200 से भी ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं। 

9. यह आपके शरीर के रक्त संचार को भी शुद्ध करता है। 

10. रक्त संचार को सुधारने के साथ-साथ यह आपके मस्तिष्क से जुड़ी सभी प्रणालियों को भी बेहतर बनाता है और आपका दिमाग भी तेज होता है। 

11. Vestige Ganoderma Capsule प्रयोग करने से आप दीर्घायु होते हैं। 

12. यह आपके शरीर में मौजूद ट्यूमर की गाठों को नष्ट करने में बहुत ही अधिक प्रभावशाली है। 


What Are The Side Effects Of Vestige Ganoderma Capsule 



वेस्टीज गैनोडर्मा एक प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति है। यदि आप नियमित रूप से इसका सीमित मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो इससे आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा। प्रतिदिन आप एक से दो ग्राम गैनोडर्मा का प्रयोग कर सकते हैं। 

परन्तु शुरुआत में इसके प्रयोग से थोड़ा पेट ख़राब, और चक्कर आने जैसी समस्या आ सकती है। 


FAQ's 


Question : क्या वेस्टीज गैनोडर्मा के साथ स्पिरुलिना का सेवन कर सकते हैं?
Answer : दोनों ही प्रोडक्ट Immunity बढ़ाते हैं। इसीलिए आप इन दोनों में से किसी एक का प्रयोग कर सकते हैं। 

 Question : क्या वेस्टीज गैनोडर्मा बच्चों को से सकते हैं?
 Answer : आप अपने बच्चों को वेस्टीज गैनोडर्मा अवश्य दे सकते हैं लेकिन आप इसकी जगह गैनो-टूथपेस्ट, अथवा गैनो कॉफी दें तो और भी बेहतर होगा। 

Question : एक दिन में वेस्टीज गैनोडर्मा कैप्सूल कितनी बार प्रयोग कर सकते हैं?
Answer :  एक दिन में आप वेस्टीज गैनोडर्मा कैप्सूल को तीन बार सुबह - दोपहर - शाम ले सकते हैं। परन्तु शुरुआत में सुबह शाम खाना खाने के बाद एक ही कैप्सूल लें। 

     

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.